आजमगढ़: गोवध मामले में फरार चल रहा अभियुक्त गिरफ्तार
By -Youth India Times
Wednesday, December 22, 2021
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। मुबारकपुर थाने की पुलिस ने गोवध के मामले में फरार चल रहे अभियुक्त को बुधवार को दिन में क्षेत्र के इस्लामपुरा इलाके से गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब है कि मुबारकपुर थाने की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बीते 18 नवंबर को पशु तस्करों की गिरफ्तारी के लिए बलिया-लखनऊ राजमार्ग पर वाहन चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पशु तस्कर पुलिस घेरेबंदी की आहट पाकर मुबारकपुर क्षेत्र के जमुड़ी गांव के पास पुलिस की घेराबंदी देख मवेशी लदे ट्रक को छोड़कर भागने में सफल रहे। पुलिस ने कब्जे में लिए गए वाहन से कई गोवंश बरामद किया था। इस मामले में छानबीन के दौरान जानकारी मिली कि गोवंश की तस्करी में मुबारकपुर क्षेत्र के ढकवा गांव का रहने वाला जलालुद्दीन उर्फ जमालुद्दीन का पुत्र मेराज भी शामिल है। मेराज की तलाश में जुटी पुलिस को बुधवार को दिन में जानकारी मिली कि वह कस्बे के इस्लामपुरा मोहल्ले में एक स्थान पर मौजूद है। पुलिस ने तत्काल बताए गए स्थान पर दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।