आजमगढ़: निजी अंगरक्षक की हत्या के मामले में पांच गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

परिवार की महिलाओं पर गंदी निगाह बनी हत्या की वजह
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। बरदह थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर फेंटी गांव बीते दो जून को निजी अंगरक्षक की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने विवेचना के दौरान प्रकाश में आए पांच लोगों को मंगलवार की शाम क्षेत्र के जमुआवां मोड़ से गिरफ्तार किया है।
गौरतलब है कि बरदह थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर खेती गांव में बीते 2 जून कि सुबह गांव के मुहम्मद अकमल पुत्र मुस्तकीम के निजी सुरक्षा गार्ड प्रदीप सिंह उर्फ बंटी निवासी ग्राम अमिहित थाना केराकत जौनपुर जौनपुर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को मोहम्मद अकमल द्वारा बताया गया कि उनके विरोधियों द्वारा हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है। इस मामले में मृतक प्रदीप के भाई प्रमोद सिंह पुत्र स्व० गिरिराज सिंह द्वारा मोहम्मद अकमल पर हत्या की साजिश रचकर अज्ञात बदमाशों से घटना को अंजाम दिलाने का आरोप लगाते हुए बरदह थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। घटना की विवेचना के दौरान घटनास्थल के समीप लगे सीसी कैमरे की फुटेज तथा मोबाइल की सीडीआर की जांच के दौरान पुलिस को सही तथ्य मिले और पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में जुट गई। मंगलवार की शाम बरदह थानाप्रभारी रूद्रभान पांडेय को जानकारी मिली कि हत्या की साजिश रचने वाले मोहम्मद अकमल एवं इस वारदात में शामिल चार अन्य लोग क्षेत्र के भगवानपुर बाजार स्थित जमुआवां मोड़ पर मौजूद हैं और सभी कहीं भागने की फिराक में वाहन का इंतजार कर रहे हैं। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए बताए गए स्थान पर दबिश देकर वहां मौजूद 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया पकड़े गए आरोपियों में मोहम्मदपुर फेंटी ग्राम निवासी मोहम्मद अकमल पुत्र मुस्तकीम व आदिल पुत्र शमीम अहमद, गंभीरपुर थाना क्षेत्र के छांऊ ग्राम निवासी दानिश पुत्र सोहराब, अरबाज पुत्र शमीम एवं आसिफ पुत्र कमरुद्दीन बताए गए हैं। पुलिस ने आरोपी दानिश व आदिल की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त दो अदद 315 बोर तमंचे तथा स्पेलेंडर बाइक बरामद किया है। आरोपियों से पूछताछ के दौरान यह बात सामने आई थी मृतक प्रदीप उर्फ बंटी सिंह को मो० अकमल ने घटना से करीब 20 दिन पूर्व अपने निजी अंगरक्षक के रूप में नियुक्त किया था मृतक प्रदीप उर्फ बंटी अकमल के परिवार की महिलाओं पर गंदी निगाह रखने लगा इस बात की जानकारी होने पर अकबर ने निजी अंगरक्षक के हत्या की योजना बनाई और इस वारदात को दानिश आदिल अरबाज व आसिफ की मदद से अंजाम तक पहुंचाया। इस घटना में सहदुल्ला, अबूजैश, अवनीश प्रजापति एवं सेराज उर्फ भुइला के भी नाम प्रकाश में आए हैं, जिनकी तलाश जारी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)