स्वास्थ्य मंत्रालय ने की ओमिक्रॉन वैरिएंट के दो मामलों की पुष्टि उप्र के सभी जिले हाईअलर्ट पर, एयरपोर्ट पर बढ़ी सख्ती लखनऊ/नई दिल्ली। दुनिया भर में दहशत फैला चुका कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन भारत भी पहुंच गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को कहा है कि कर्नाटक में 2 लोग इस वैरिएंट से संक्रमित पाए गए हैं। इन लोगों की उम्र 66 व 46 साल है। मंत्रालय ने कहा है कि इन दोनों लोगों के संपर्क में आने वालों का पता लगाया गया है और इनके भी कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं। इन दोनों लोगों की पहचान को उजागर नहीं किया गया है। इनमें से जो 66 साल का शख््स है, वह 20 नवंबर को भारत आया था और 27 नवंबर को दुबई गया था। दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन के सामने आने के बाद देश भर में अलर्ट जारी किया गया है। वहीं उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने इस नए वैरिएंट को लेकर सभी जिलों में विदेश से आने वालों की पड़ताल का निर्देश भी दिए गए हैं। कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट से भी ज्यादा खतरनाक बताए जाने वाले इस नए वैरिएंट ओमीक्रॉन को लेकर योगी सरकार सतर्क है। उत्तर प्रदेश सरकार के अलर्ट जारी करने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने एयरपोर्ट पर सख्ती बढ़ा दी गई है। जिसके चलते यात्रियों की एयरपोर्ट पर निःशुल्क आरटीपीसीआर की जांच की जाएगी। इसके अलावा यूपी के रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर भी आरटीपीसीआर टेस्ट किया जाएगा। प्रदेश में इस नए वेरिएंट को लेकर सभी जिलों में विदेश से आने वालों की पड़ताल के निर्देश दिए गए हैं। कोरोना वायरस के डेल्टा वेरिएंट से भी ज्यादा खतरनाक बताए जाने वाले इस नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर योगी सरकार सतर्क है। उत्तर प्रदेश सरकार के अलर्ट जारी करने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने एयरपोर्ट पर सख्ती बढ़ा दी है, जिसके चलते यात्रियों की एयरपोर्ट पर निःशुल्क आरटी-पीसीआर की जांच की जाएगी।