आजमगढ़: संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिला मजदूर

Youth India Times
By -
0


रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। मुबारकपुर थाना क्षेत्र स्थित सठियांव बाजार के जहानागंज मोड़ पर गुरुवार की शाम संदिग्ध हाल में मिले मजदूर के शव को लेकर क्षेत्र में हलचल मच गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जहानागंज थाना क्षेत्र के बस्ती गांव निवासी अर्जुन कुमार (45) पुत्र स्व. रामजीत मेहनत मजदूरी करके परिवार की आजीविका चलातता था। गुरुवार की सुबह रोज की तरह वह मजदूरी के लिए साइकिल लेकर घर से निकला था। देर शाम वह सठियाव बाजार स्थित जहानागंज मोड़ पर वह संदिग्ध परिस्थितियों में मृत अवस्था में पड़ा मिला।राहगीरों ने शव देखा और सूचना मुकामी पुलिस को दी गई। मृतक की पहचान हो जाने पर परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । मृतक के तीन पुत्र व एक पुत्री बताए गए हैं। मौत की खबर पाकर पत्नी सुभावती की हालत अर्द्ध विक्षिप्तों जैसी है गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)