ग्राम प्रधान की कुर्सी हासिल करने के लिए कर ली दूसरी शादी

Youth India Times
By -
0

उप चुनाव के लिए नौ उम्मीदवारों ने दाखिल किए पर्चे
गांव में दो प्रधानों की मौत से उठ रही तरह-तरह की बातें
मुरादाबाद। रामुपर के स्वार में दौंकपुरी टांडा में ग्राम प्रधान के उपचुनाव के लिए नौ उम्मीदवारों ने पर्चे दाखिल कर दिए गए हैं। यहां पर प्रधान की मृत्यु हो जाने के बाद उपचुनाव होना है। त्रिस्तरीय पंचायत के दौरान ब्लाक क्षेत्र के ग्राम दौंकपुरी टांडा में सगीर अहमद की पत्नी मुस्यादा बी निर्वाचित हुई थीं। लेकिन बीमारी के चलते चुनाव जीतने के तीसरे दिन महिला प्रधान की मृत्यु हो गई थी। निर्वाचन आयोग द्वारा गांव में उपचुनाव कराया गया था। जिसमें इस बार मृतक प्रधान की सास सुगरा बी निर्वाचित हुई थीं। चुनाव जीतने के दो माह 13 दिन के बाद ह्रदयगति रुक जाने के कारण 27 अगस्त को उनकी भी मौत हो गई थी।
गांव में दो प्रधानों की मौत से तरह-तरह की बातें हो रहीं थीं। इस दौरान मृतक महिला प्रधान के पति सगीर अहमद ने चुनाव लड़ने के चलते दूसरी शादी कर ली थी। लगभग चार माह बाद पुलिस प्रशासन द्वारा गांव में फिर से उपचुनाव कराने के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई। इसमें सगीर अहमद ने अपनी दूसरी पत्नी तैय्यवा बी के नाम से पर्चा दाखिल किया है। जबकि निकटम प्रतिद्धंदी रहीं हनीफा बेगम समेत नौ प्रधान उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया है। गांव में तीसरी बार चुनाव की तैयारियां की जा रहीं हैं और लोग प्रधान पद के लिए तीसरी बार मतदान करेंगे। जबकि मेबला कला में सदस्य पद के लिए सुरेंद्र सिंह ने नामांकन दाखिल किया है। वाणिज्य कार अधिकारी आरओ अनुप कुमार को नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रधान पद के लिए नौ नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं। जबकि एक सदस्य पद के लिए नामांकन आया है। 13 दिसंबर को पर्चों की जांच की जाएगी। जबकि 14 दिसंबर को पर्चा वापसी व चुनाव निशान दिया जाएगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)