आजमगढ़: अभिषेक राय का उप्र गृह मंत्रालय में वैज्ञानिक सहायक पद चयन
By -Youth India Times
Tuesday, December 14, 2021
0
आजमगढ़। खण्ड विकास क्षेत्र सठियांव अन्तर्गत केरमा गांव का होनहार छात्र वैज्ञानिक सहायक बनकर जिला आजमगढ़ का नाम रौशन किया है। इससे क्षेत्र और परिजनों में खुशी का माहौल है। इस मोकाम पर पहुंचने के लिए लोग बधाई दे रहे हैं। सठियांव क्षेत्र के ग्राम केरमा निवासी अभिषेक राय को शानदार सफलता मिली है। उत्तर प्रदेश गृह मंत्रालय में वैज्ञानिक सहायक पद चयन होने से खुशी का जहां ठिकाना नहीं है। वहीं चयनित अभिषेक राय अपनी मां मधु राय को सफलता श्रेय बताया । वैज्ञानिक सहायक भौतिक विधि विज्ञान प्रयोगशाला उत्तर प्रदेश की परीक्षा अधिनस्थ चयन आयोग में सन् 2016आवेदन फार्म जमा किया था। जुलाई 2019मे परीक्षा में प्रतिभाग किया था। 8दिसम्बर 2020 को इन्टरव्यू हुआ था। जिसका परिणाम विगत दिवस घोषित हुआ परिणाम घोषित होने पर वैज्ञानिक सहायक के लिए चयन हो जाना बड़ी सफलता है। इस सफलता के बाद उत्तर प्रदेश गृह मंत्रालय में वैज्ञानिक सहायक पद पर नियुक्त होनी है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि प्रारम्भिक शिक्षा के बाद इन्टर की परीक्षा टाऊन इन्टर कालेज मोहम्मदाबाद गोहाना से तथा टेक्निकल यूनिवर्सिटी उत्तर प्रदेश बी-टेक की परीक्षा पास करली थी इससे पहले सहायक कमांडेंट पद पर पुलिस विभाग में हुआ था परन्तु आईएएस की परीक्षा में शामिल होने के लिए मैंने छोड़ दिया था।अब मेरा चयन गृह मंत्रालय उत्तर प्रदेश में वैज्ञानिक सहायक पद पर हो जाने के बाद काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं। पिता एडीओ पंचायत रह चुके मुझे हौसला बढ़ाने का काम मां से मिला जो मैं सफलता के इस मोकाम पर पहुंच पाया हूं।