आजमगढ़: गोमांस कारोबारियों ने पुलिस पर किया जानलेवा हमला, दो गिरफ्तार
By -Youth India Times
Friday, December 17, 2021
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। दीदारगंज थाना क्षेत्र के असई मोलनापुर गांव के समीप शुक्रवार को दिन में गोमांस कारोबार में लिप्त बाइक सवार दो व्यक्तियों ने वाहन चेकिंग कर रही पुलिस पर असलहे से फायर झोंक दिया। जानलेवा हमले में बची पुलिस ने किसी तरह दोनों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से पुलिस ने बाइक, तमंचा तथा लगभग एक कुंतल गोमांस बरामद किया है। दीदारगंज थाना क्षेत्र के पुष्पनगर बाजार में वाहन चेकिंग कर रहे थाना प्रभारी हिरेंद्र प्रताप सिंह को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि क्षेत्र के असई मोलनापुर मार्ग से प्रतिबंधित मांस की क्षेत्र में आपूर्ति करने वाले दो व्यक्ति गोमांस के साथ गुजरने वाले हैं। पुलिस बताए गए स्थान पर पहुंचकर वाहन चेकिंग करने लगी। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो युवकों तथा वाहन पर बंधी संदिग्ध बोरी को देख पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तभी बाइक पर पीछे बैठे युवक ने पुलिस पर असलहे से फायर झोंक दिया। पुलिस की घेरेबंदी तोड़कर उन्होंने भागने का प्रयास किया लेकिन साहस का परिचय देते हुए पुलिस ने दोनों को काबू में कर लिया। तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके पास मिले 315 बोर तमंचा तथा बोरी में बंद लगभग एक कुंटल प्रतिबंधित मांस के साथ ही बाइक को कब्जे में ले लिया। पुलिस के हत्थे चढ़े गोमांस आपूर्तिकर्ताओं में मिस्टर पुत्र रहमान ग्राम मल्हनी थाना सराय ख्वाजा जनपद जौनपुर तथा आरिफ उर्फ सोनू पुत्र अब्दुल रऊफ ग्राम दरियापुर थाना दीदारगंज के निवासी बताए गए हैं। दोनों के खिलाफ दीदारगंज थाने में सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है।