थाना गंभीरपुर, निजामाबाद, सीओ सदर व एसपी सिटी मौके पर पहुंचे, खोजी कुत्ता को मंगवाया आजमगढ़। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के कमरावां गांव में बुधवार की शाम, 5 वर्षीय मासूम के गायब हो जाने से गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर थाना गंभीरपुर , निजामाबाद, सीओ सदर व एसपी सिटी मौके पर पहुंचे। खोजी कुत्ता को भी मंगवाकर सुराग तलाशा गया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। बच्ची की तलाश की जा रही। बताया जाता है कि कमरावां गांव में अकमल पुत्र कबीर की घर से लगभग 200 मीटर पर मोबाइल की दुकान है। अकमल की बेटी जारा कशफ दुकान पर गई थी। वह लगभग 6.30 बजे दुकान से वापस अपने घर के लिए निकली, लेकिन घर नहीं पहुंची। घर से लेकर गांव व अगल-बगल तक काफी खोजबीन किया गया। लेकिन उसका पता ना चलने पर अकमल ने पुलिस को सूचना दी। सीओ सदर अभिजीत आर शंकर ने बताया कि बच्ची के गायब होने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है। पुलिस मौके पर पहुंचकर आवश्यक बिंदुओं पर जांच की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिल सकी। गांव में अगल-बगल सीसीटीवी कैमरे व अन्य चीजों की निगरानी की जा रही है। जिससे बच्ची का पता लगाया जा सके।