आजमगढ़: अश्लील फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल, गिरफ्तार
By -Youth India Times
Thursday, December 23, 2021
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। देवगांव कोतवाली पुलिस ने किशोरवय लड़की की फोटो को अश्लील बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। देवगांव क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने मुकामी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि जौनपुर जिले का रहने वाला युवक उनके किशोरवय पुत्री की अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। इस बाबत पूछताछ करने पर आरोपी ने फोन पर जान से मारने की धमकी भी दी है। पुलिस ने सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया अभियुक्त शैलेश कुमार पुत्र बाबूराम ग्राम मुरखा कन्नौरा थाना चंदवक जनपद जौनपुर का निवासी बताया गया है।