थानाध्यक्ष बिजेंद्र सिंह सहित नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Youth India Times
By -
0

घर में घुसकर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए बदनीयत से कपड़े फाड़ने का आरोप
जौनपुर। जौनपुर जिले में न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने दलित उत्पीड़न, छेड़खानी, मारपीट व गालीगलौज के आरोप में खुटहन थाने के तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र सिंह सहित नौ लोगों के खिलाफ शुक्रवार को मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना नौ सितंबर की है। आरोपी तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक की वर्तमान तैनाती कानपुर जिले में है।
खुटहन थाना क्षेत्र के फतेगढ़ गांव निवासी सुषमा देवी ने एससी-एसटी कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था। आरोप लगाया था कि विपक्षीगण पुलिस की मदद से सड़क किनारे उसकी जमीन पर 9 सितंबर को एकजुट होकर कब्जा कर दीवार बना रहे थे।
आरोप है कि विरोध करने पर अनमोल विश्वकर्मा, रामस्वरथ गौतम, शक्ति सिंह, राजेश सिंह व खुटहन थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह व तीन महिला पुलिस कर्मियों ने मिलकर उसकी पिटाई की और जातिसूचक शब्द कहे। आरोप है कि वह डरकर घर के भीतर भाग गई तो वहां भी पहुंच कर पीटा और बदनीयत से कपड़े फाड़ दिए।
आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी। इस संबंध में थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार दुबे ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अब आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)