आजमगढ़: ई-मेल व फोन नंबर अपडेट कराएं नहीं तो लैपटॉप और टैबलेट से होंगे वंचित
By -Youth India Times
Tuesday, December 14, 2021
0
आजमगढ़। शासन स्तर से स्नातक छात्र-छात्राओं के बीच वितरित किए जाने वाले लैपटॉप और टैबलेट को पाने के इच्छुक छात्र-छात्राएं जल्द ही अपना ई-मेल आईडी व फोन नंबर कालेज के पटल पर दर्ज कराएं अन्यथा सरकारी सुविधाओं से वंचित हो सकते हैं। उक्त आशय की जानकारी गांधी स्मारक त्रिवेणी पीजी कालेज बरदह के प्राचार्य डा० विजय कुमार राय ने मंगलवार को दी। उन्होंने बताया कि कालेज में अध्ययरत जिन छात्र-छात्राओं ने अभी तक अपने ईमेल आईडी और फोन नंबर अपडेट नहीं कराए हैं। वह महाविद्यालय में अपना फोन नंबर तथा ईमेल आईडी तत्काल अपडेट करवाएं। अन्यथा उनको किसी भी स्थिति में लैपटॉप/ टेबलेट नहीं मिल पाएगा। जिसके लिए छात्र-छात्राएं स्वयं जिम्मेदार होंगे।