आजमगढ़: विद्युत पोल से टकराई बाइक, एक की मौत, दूसरा गंभीर
By -Youth India Times
Monday, December 06, 20211 minute read
0
बारात से वापस लौटते समय मेंहनगर छतवारा मार्ग के शाहखजुरा के पास हुआ हादसा आजमगढ़। रानी की सराय थाना क्षेत्र के शाहखजुरा के पास तेज गति से आ रही बाइक रविवार की देर रात विद्युत पोल से टकरा गयी। बाइक पर बैठे युवक की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि साथ मे बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि घायल को हायर सेंटर भेज दिया गया। रानी की सराय थाना क्षेत्र के चकवारा गाव से रविवार को बारात गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर रजमो गांव मंे गयी थी। इसी बारात में शामिल होने गांव के छोटेलाल उर्फ बुढउ पासवान 30 वर्ष पुत्र सुरेश तथा यशवंत पासवान 25 पुत्र देवराज भी गये थे। बारात से रात तकरीबन एक बजे घर वापस आ रहे थे। बाइक यशवंत चला रहा था मेंहनगर छतवारा मार्ग के शाहखजुरा के पास विद्युत पोल से बाइक टकरा गयी। टक्कर इतनी तेज थी कि पोल तीन हिस्से में हो गया। आवाज सुन ग्रामीण दौड़ पड़े और सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौक पर पहुंची पुलिस ने मौके पर दम तोड़ दिये छोटेलाल के शव को कब्जे मे ले लिया और घायल यशवंत को हायर सेंटर मे भर्ती कराया गया है।मृतक मजदूरी करता था।तीन संतान है।