आजमगढ़ : भतीजे ने चाचा की लोहे की रॉड से मारकर की हत्या
By -Youth India Times
Sunday, December 12, 2021
0
आजमगढ़। मेहनगर थाना क्षेत्र के गंजोर ग्राम निवासी सकलदीप चौहान उम्र 50 वर्ष अपनी पत्नी के साथ बीती रात बाइक से दुकान बंद कर घर लौट रहे थे, रास्ते में करीब रात 8:00 बजे उसके भतीजे सूरज चौहान द्वारा लोहे की रॉड से हमला कर दिया गया। हमले में सकलदीप चौहान बुरी तरह घायल हो गए। घायल अवस्था में उन्हें स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां पर हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मामले में थानाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि हत्या भूमि संबंधी विवाद को लेकर की गई है।