आजमगढ़: कबड्डी खिलाड़ियों को ट्रैक सूट और निकैप देंगे सपा नेता अंबुज राय
By -Youth India Times
Friday, December 17, 2021
0
रिपोर्ट-दिनेश कुमार पाण्डेय आजमगढ़। सगड़ी विधानसभा के शहीद आर यस पाल एकेडमी ग्राउंड बनकटिया पर प्रैक्टिस कर रहे बच्चो को ट्रैक सूट और निकैप देने का सपा नेता अंबुज राय ने वादा किया। शहीद आर एस पाल अकैडमी ग्राउंड बनकटिया पर बच्चों द्वारा अनवरत प्रैक्टिस की जा रही है। इस ग्राउंड के बच्चे जिला स्तर व मंडल स्तर पर अपना खेल प्रदर्शन कर चुके हैं। कबड्डी कोच योगेंद्र पाल ने बताया कि हमारे यहां के बच्चों द्वारा प्रो लीग कबड्डी भी खेली जा चुकी है। कबड्डी प्रैक्टिस मैदान पर पहुंचे। सपा नेता अंबुज राय ने खिलाड़ियों से परिचय किया और उन्हें उनका हौसला अफजाई किया ।कहा कि सभी खिलाड़ियों को हमारे तरफ से ट्रैक सूट निकैप दिया जा रहा है और भविष्य में भी अगर जरूरत हुई तो इनका सहयोग किया जाएगा। इस अवसर पर परशुराम यादव ,दिनेश कुमार पांडे,पियूष राय, महेंद्र यादव,पारस यादव आदि लोग उपस्थित रहे।