डाककर्मी ने ट्रेन में सो रही लड़की की चादर खींची, जानिए फिर क्या हुआ
By -
Sunday, December 05, 2021
0
नई दिल्ली निवासी युवती उदयपुर में रहकर पढ़ाई कर रही है। वह शुक्रवार रात दिल्ली से उदयपुर जाने के लिए मेवाड़ एक्सप्रेस के एस-6 कोच में सवार हुई। ट्रेन जब मथुरा जंक्शन पहुंची तो कोच में सवार खुशीराम पुत्र दिलबाग निवासी उचाना मंडी जिंद हरियाणा ने युवती के साथ अश्लील हरकत कर दी। ट्रेन के रवाना होने के बाद पूरे रास्ते खुशीराम युवती से अभद्र हरकतें करता रहा। यहां तक कि जब युवती सो गई, तो उसने उसकी चादर खींच ली। ट्रेन जब उदयपुर स्टेशन पर रुकी तो युवती ने खुशीराम के खिलाफ उदयपुर जीआरपी थाने में तहरीर दी। इस पर जीआरपी ने उसे धर दबोचा।
Tags: