आजमगढ़: वर्तमान सरकार द्वारा संविधान में प्रदत्त अधिकारों का किया जा रहा है हनन-चन्द्रशेखर
By -Youth India Times
Monday, December 27, 2021
0
ब्लाक प्रमुख चंद्रशेखर यादव ने जनसंपर्क कर गोष्ठी में शामिल होने की अपील की रिपोर्ट-राजू कुमार आजमगढ़। अतरौलिया क्षेत्र के बढ़या में ब्लाक प्रमुख चंद्रशेखर यादव ने लोगों से जनसंपर्क किया। उन्होंने लोगों से दिनांक 28 तारीख को होने वाली गोष्ठी में शामिल होने की अपील की। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया की वर्तमान सरकार द्वारा संविधान में प्रदत्त अधिकारों का हनन किया जा रहा है। लोगों से बोलने का अधिकार छीना जा रहा है, इसी के संदर्भ में एक गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। हम अपने लोगों से इस गोष्ठी में शामिल होने की अपील कर रहे हैं। हम लोग अपने लोगों से यह अपील कर रहे हैं कि आप लोग अधिक से अधिक की संख्या में समाजवादी पार्टी कार्यालय पर पहुंचकर हमारी गोष्ठी में शामिल होकर इसे सफल बनाए और जनविरोधी भारतीय जनता पार्टी को उखाड़ फेंकने का काम करें। वहीं सरकार बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के जनसभाओं में उमड़े जनसैलाब को देखकर भारतीय जनता पार्टी की नींद हराम हो गई है। भारतीय जनता पार्टी को डर है कि कहीं इस बार हम लोग चुनाव हार न जाए इसलिए उनके द्वारा तमाम प्रकार की साजिशें रची जा रही है। इस बार प्रदेश में सपा की सरकार आ रही है और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं।