आजमगढ़: दुर्घटना के बाद आग का गोला बनी कार, दो जिंदा जले
By -Youth India Times
Saturday, December 25, 2021
0
आजमगढ़। कंधरापुर थाना क्षेत्र के एनएच-233 पर ग्राम कंधरापुर से 500 मीटर दूर दाना पानी होटल के सामने बीती रात करीब 11.50 बजे चार पहिया वाहन बैलेनो गाड़ी में ट्रैक्टर की ट्राली से टक्कर लगने से आग लग गई है। इस दौरान पीछे से आ रहे अन्य वाहन में सवार लोग जब तक उतरकर बीच बचाव करते तब तक कार आग के गोले में तब्दील हो गयी। इस सूचना पर थाना कंधरापुर पुलिस व फायर ब्रिगेड पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर आग बुझाई गई। इस घटना में दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गई, जिसमें एक महिला व एक पुरुष हैं। पुलिस ने गाड़ी का नंबर ट्रेस करके मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।