क्या बिना e-KYC के आएगी आपकी किसान सम्मान निधि की किस्त? ऐसे करें चेक
By -Youth India Times
Thursday, December 23, 2021
0
लखनऊ। पीएम किसान सम्मान निधि की 10वीं किस्त 1 जनवरी को पीएम नरेंद्र मोदी किसानों के खाते में डायरेक्ट ट्रांसफर करेंगे। पीएम मोदी की तरफ से करोड़ों किसानों को यह नए साल का तोहफा होगा। हालांकि, अब पीएम किसान में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए केंद्र सरकार ने e-KYC अनिवार्य कर दिया है। ऐसे में आपके लिए यह जानना जरूरी है कि क्या इसके बिना दिसंबर-मार्च की 2000 रुपये की किस्त 1 जनवरी को खाते में आएगी? यह जानने के लिए सबसे पहले अपना स्टेटस चेक करें और अगर स्टेटस में FTO जेनरेट हो गया है या फिर FTO will be generated लिखा आ रहा है तो आपकी किस्त जरूर आएगी।