आजमगढ़: कुलपति प्रोफेसर पी0 के0 शर्मा ने गणतंत्र दिवस पर किया ध्वजारोहण
By -Youth India Times
Thursday, January 27, 2022
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। डी ए वी पी जी कॉलेज में स्थित महाराजा सुहेल देव राज्य विश्विद्यालय,आज़मगढ़ के शिविर कार्यालय पर विश्विद्यालय के प्रथम कुलपति प्रोफेसर पी0 के0 शर्मा ने प्रथम ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस समारोह का शुभारंभ किया।कुलपति के एन0सी0सी0 के सलामी शस्त्र निरीक्षण और राष्ट्रगान के उपरांत कुलसचिव श्री वी0 पी0 कौशल द्वारा शिक्षा निदेशक उच्च शिक्षा के प्रेषित संदेश को पढ़ा गया। कुलपति प्रो0 शर्मा ने अपने उद्बोधन में यह भी अवगत कराया कि नवीन विश्विद्यालय हेतु कुलपति, कुलसचिव, सहायक कुलसचिव और वित्त अधिकारी की नियुक्ति शासन द्वारा की जा चुकी है और विश्विद्यालय का संचालन शुरू होने की सूचना विभिन्न केंद्रीय संस्था जैसे कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग,नई दिल्ली,ऑल इंडिया कॉउन्सिल फ़ॉर टेक्निकल एजुकेशन एवं भारतीय विश्विद्यालय संघ, नई दिल्ली मे सूचीबद्ध करने हेतु प्रेषित की जा चुकी है स आज़मगढ़ और मऊ के महाविद्यालयों से अतिरिक्त प्रभार प्राप्त कर्मचारियों और संसाधनो के सहयोग से नया विश्विद्यालय द्रुत गति से गतिमान हो चुका है और शिविर कार्यालय विश्विद्यालय के पूर्णरूपेण संचालन की दिशा में आगे बढ़ते हुए विश्विद्यालय के उत्थान के लिए अनवरत रूप से कार्य कर रहा है। जल्दी से जल्दी विश्वविद्यालय अपने स्वयं के के भवन में संचालित हो इसलिए विश्वविद्यालय के निर्माण कार्य की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है इसके उपरान्त महाविद्यालय के गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर मुख्यआतिथि कुलपति ने ध्वजारोहण के उपरान्त एन0सी0सी0 और रोवर्स/रेंजर्स की सामान्य परेड का निरीक्षण करने के साथ ही राष्ट्रीय समर स्मारक ज्योति के चित्र के समक्ष पुष्पचक्र अर्पित कर देश के शहीदों के प्रति अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। अपने उद्बोधन में कुलपति ने महाविद्यालय के छात्र छात्राओं की प्रस्तुतियों की दिल खोल कर सराहना की और कहा कि बच्चों का यह प्रदर्शन राष्ट्र के सुरक्षित और उज्ज्वल भविष्य की ओर संकेत करता है, महाराज सुहेलदेव राज्य विश्विद्यालय का लक्ष्य संधान भी ऐसे ही चरित्र और व्यक्तित्व का निर्माण होगा जो नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के साधन द्वारा संगठित राष्ट्र निर्माण के साध्य को प्राप्त करेगा।सामाजिक समरसता और सर्वधर्म समभाव भारतीय गणतंत्र का विशिष्ट तत्व है जो न केवल भारत की अलग वैश्विक पहचान बनाता है अपितु उसके विश्वगुरू बनने की क्षमता को भी दर्शाता है। प्राचार्य प्रोफेसर प्रेमचन्द यादव ने कुलपति जी एवं महाविद्यालय परिवार के प्रति आभार प्रकट करते हुए उन्हें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर कॉलेज के प्रबंधक आनन्द प्रकाश श्रीवास्तव, अध्यक्ष रमेश चंद्र अग्रवाल,शिक्षक संघ महामंत्री डॉ अरुण सिंह,डॉ प्रकाश चंद श्रीवास्तव, प्रांशु सिंह,लेखाकार आशुतोष श्रीवास्तव,शिशिर श्रीवास्तव, शोभित श्रीवास्तव आदि के साथ अन्य शिक्षक कर्मचारी तथा एन सी सी और रोवर्स/रेंजर्स के कैडेट्स उपस्थित रहे।समारोह का संचालन हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ गीता सिंह एवं एन सी सी अधिकारी डॉ पंकज सिंह ने संयुक्त रूप से किया।