आजमगढ़। जनपद में आज कोरोना कम फूटा। एक साथ 10 कोरोना मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हाहाकार मच गया। नए संक्रमित मरीजों में 7 की जांच सीएचसी पल्हनी, एक की सीएचसी बिलरियागंज, एक की सीएचसी ठेकमा और एक शहर का शामिल है। जिले में सक्रिय केस की संख्या बढ़कर अब 14 हो गयी है। संक्रमितों में एक केस मऊ जनपद का है।