आज़मगढ़ : 151 अपराधियों के खिलाफ हुई गुंडा एक्ट की कार्रवाई
By -Youth India Times
Sunday, January 16, 2022
0
रिपोर्ट- वेद प्रकाश सिंह 'लल्ला' आजमगढ़। आगामी विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने की कवायद में जुटे पुलिस प्रशासन ने अपराधी प्रवृत्ति लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का मन बनाया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनपद के विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा हत्या, लूट, हत्या प्रयास, दुष्कर्म, पशु तस्करी/ गोवध, शराब तस्करी, छेड़खानी, पुलिस अभिरक्षा से मुलजिम को छुड़ाने, चुनाव के दौरान मतदान केंद्र में जबरन प्रवेश करने व मतदान कर्मियों से मारपीट तथा बलवा आदि से संबंधित अपराध में संलिप्त 151 लोगों के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार गुंडा एक्ट के तहत पाबंद किए गए आरोपियों में जहानागंज थाने से 15, गंभीरपुर से 14, देवगांव कोतवाली से 13, बरदह से 13, कप्तानगंज से 11, अतरौलिया से 10, रानी की सराय से 09, फूलपुर से 09, बिलरियागंज से 07, जीयनपुर से 06, मुबारकपुर से 05, महराजगंज से 05, तहबरपुर से 05, पवई से 05, निजामाबाद से 05, अहरौला से 04, शहर कोतवाली से 04, दीदारगंज से 03, कंधरापुर से 03, मेंहनगर से 02, रौनापार से 02 सरायमीर से 01, सिधारी, तरवां व मेहनाजपुर से 00 बताए गए हैं। पुलिस अधीक्षक अनुराग राय द्वारा उपरोक्त अभियान में संतोषजनक कार्यवाही न किए जाने पर थाना प्रभारी सिधारी, कंधरापुर, तरवां, मेंहनगर, मेहनाजपुर, रौनापार, व सरायमीर को सख्त चेतावनी दी गई है।