चन्द्रशेखर आजाद ने 15 और उम्मीदवारों के नामों का किया ऐलान

Youth India Times
By -
0

लखनऊ। आजाद समाज पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 15 और उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी। अविनाश भारती को पूर्वी लखनऊ से नदीम मिर्जा को उत्तर लखनऊ से, सुनील सिंघानिया को बीकेटी लखनऊ से, अख्तर अली गाजी को सदर हरदोई से ज्ञानेश कुमारक को सवायजपुर हरदोई से, चंद्र गोपाल वर्मा को गोपामऊ हरदोई से, एसएन सिंह यादव को सदर रायबरेली से, सल्लू रामबोद्ध को श्रीनगर लखीमपुर से, लालता प्रसाद को गोला लखीमपुर से, कंचन भारती को पूर्वी उन्नाव से, चांद आलम को बांगरमऊ उन्नाव से, सुरेंद्र कुमार को भगवंत नगर उन्नाव से, सौरभ किशोर को हरगांव सीतापुर से, विजय प्रकाश गौतम को मिश्रिख सीतापुर से और उपेंद्र कुमार रावत को मलिहाबाद लखनऊ से टिकट दिया गया है। बता दें कि इससे पहले आजाद समाज पार्टी ने पहले और दुसरे चरण के 37 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)