आज से पांच दिन तक रद रहेंगी 16 ट्रेनें, दो का समय बदला, 20 का रूट बदला
By -Youth India Times
Monday, January 03, 2022
0
लखनऊ। सीतापुर-रोजा रेल लाइन के दोहरीकरण व विद्युतीकरण के बाद अब रोजा स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग व नॉन इंटरलाकिंग कार्य के चलते सोमवार से सात जनवरी तक ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। इसके चलते अलग-अलग तारीखों में 16 ट्रेनें रद रहेंगी। जबकि 20 ट्रेनें दूसरे रूट से चलाई जाएंगी। हावड़ा देहरादून एक्सप्रेस पांच घंटा और दिल्ली डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस चार घंटा देरी से चलेगी। सीनियर डीसीएम सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि यार्ड रिमॉडलिंग व नॉन इंटरकालिंग के चलते रेल संचालन सात जनवरी तक प्रभावित रहेगा। इसके चलते जननायक एक्सप्रेस (15211) तीन व छह को रद रहेगी। जबकि (15212) पांच और आठ को रद रहेगी। इसके साथ ही लखनऊ-काठगोदाम स्पेशल (05043) पांच से छह जनवरी तक रद रहेगी। जबकि (05044) छह व सात जनवरी को रद रहेगी। नौचंदी एक्सप्रेस (04511) पांच से सात जनवरी को रद रहेगी। वहीं डाउन में नौचंदी चार से छह जनवरी तक रद रहेगी। बनारस-दिल्ली स्पेशल (05127/05128) पांच व छह को रद रहेगी। जबकि बेगमपुरा एक्सप्रेस (12237/12238) क्रमश: चार से छह तक रद रहेगी। डाउन ट्रेन पांच से सात जनवरी तक रद रहेगी। आनंदविहार विहार गरीब रथ, लखनऊ सहारनपुर स्पेशल, सीतापुर सिटी शाहजहांपुर अप (04337/04338) क्रमश: तीन से सात व चार से आठ तक रद रहेगी। जबकि बीस ट्रेनें अलग अलग तारीखों में बदले रूट से चलाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि सियालदाह 13152 जम्मू कोलकता छह को जम्मू से निर्धारित समय से चार घंटे देरी से चलेगी। वहीं हावड़ा देहरादून एक्सप्रेस 12369 छह को हावड़ा से पांच घंटे देरी से चलेगी। वहीं नई दिल्ली-डिबरूगढ 20504 सात को नई दिल्ली से एक घंटा देरी से चलेगी।