आजमगढ़ में फिर फटा कोरोना बम, मिले 17 नये कोरोना मरीज
By -Youth India Times
Friday, January 07, 2022
0
कुल मरीजों की संख्या हुई 40, ओमीक्रोन की जांच के लिए भेजे गये सभी सैंपल आजमगढ़। जनपद में शुक्रवार को फिर कोरोना विस्फोट हुआ। फिर बड़ी संख्या में कोरोना मरीजों के मिलने के बाद स्वास्थ्य महकमे की बेचैनी बढ़ी गयी। एक साथ 17 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आना तीसरी लहर का सीधा संकेत दे रही है। शुक्रवार को 17 मरीजों के संक्रमित मिलने से कोरोना मरीजों के मिलने के रिकार्ड टूट गया। बता दें कि कुल 1306 लोगों की सैंपल की जांच की गई थी जिसमें 17 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव पाई गयी। इस तरह जिले में मरीजों की संख्या 40 पहंुच गई है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 इन्द्रनारायण तिवारी के अनुसार सभी मरीजों की रिपोर्ट जांच के लिए केजीएमयू लखनऊ भेज दी गयी है। सीएमओ ने बताया कि अब तक कुल 17946 मरीज पाजिटिव पाये गये हैं, जिसमें से 17678 मरीज ठीक होने के बाद अपने घर जा चुके हैं। 228 संक्रमित मरीजों की पूर्व में मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 1270005 सैंपल में 1268482 की रिपोर्ट में 1213269 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। अब भी 1523 लोगों की रिपोर्ट का इंतजार है।