आजमगढ़: 170 लीटर मिलावटी शराब बरामद, छह कारोबारी गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

पूरे जनपद में चला पुलिस का अभियान
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत शराब की अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने तथा इस काले कारोबार में लिप्त व्यक्तियों की धरपकड़ के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर रविवार को पूरे जनपद में अभियान चलाया गया। अभियान के तहत पुलिस ने 170 लीटर मिलावटी शराब की बरामदगी करते हुए आधा दर्जन कारोबारियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।
सिधारी थाने की पुलिस ने रविवार की रात क्षेत्र के समेंदा वर्कशाप के समीप स्थित देशी शराब दुकान पर नकली शराब की आपूर्ति करने पहुंचे बाइक सवार शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से पुलिस ने 40 लीटर मिलावटी शराब के साथ ही शराब को तीव्र बनाने में प्रयुक्त घातक रसायन भी बरामद किया। पकड़ा गया मनोज यादव पुत्र स्व. मोती यादव जहानागंज थाना क्षेत्र के अमदही गांव का निवासी बताया गया है। गिरफ्तार शराब कारोबारी के खिलाफ पूर्व में भी कई संगीन धाराओं के आधा दर्जन मामले दर्ज बताए गए हैं। अतरौलिया थाने की पुलिस ने रविवार की रात क्षेत्र के कंतालपुर मोड़ के समीप 20 लीटर कच्ची शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। पकड़ा गया विकास मौर्य पुत्र रामजीत स्थानीय निवासी बताया गया है। इसी क्रम में रानी की सराय थाने की पुलिस ने सोमवार को दिन में चेकिंग के दौरान शाहखजुरा ग्राम निवासी किशन राजभर पुत्र स्व. बृजेश राजभर को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। महाराजगंज थाने की पुलिस ने सोमवार को दिन में चेकिंग के दौरान टोटहवा ढाला पुलिया के समीप एक व्यक्ति को 40 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया। पकड़ा गया ब्रह्मदेव निषाद पुत्र स्व. विक्रम क्षेत्र के सेमरी गांव का निवासी बताया गया है। इसी गांव के रहने वाले दयानाथ निषाद पुत्र चंद्रिका को पुलिस ने क्षेत्र के चिकनहवा ढाले के समीप 20 लीटर शराब के साथ पकड़ा। बरदह थाना पुलिस ने क्षेत्र के तम्मरपुर गांव स्थित प्राथमिक पाठशाला के समीप छापेमारी कर उसी गांव के रहने वाले सुभाष सरोज पुत्र सोचन को 40 लीटर मिलावटी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओं के तहत विधिक कार्रवाई की है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)