आजमगढ़: 173 लीटर अवैध शराब बरामद, चार गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0


रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत जिले में पुलिस विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 173 लीटर अवैध शराब की बरामदगी के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार किये गये।
सरायमीर थाने पर तैनात उपनिरीक्षक संजय कुमार ने सहयोगियों के साथ क्षेत्र के बीनापारा गांव के पास चेकिंग के दौरान स्थानीय पूनापोखर ग्राम निवासी बलबीर सोनकर उर्फ लोहार पुत्र महेंद्र सोनकर को 40 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया। जबकि इसी थाने पर तैनात उपनिरीक्षक विष्णु मिश्रा ने क्षेत्र के करछा मोड़ के पास स्थानीय हाजीपुर ग्राम निवासी इमरान उर्फ नाटे पुत्र तौफीक को 20 लीटर शराब के साथ पकड़ा। इसी क्रम में पवई थाने की पुलिस ने खैरूद्दीनपुर गांव के पास चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को 95 लीटर कच्ची शराब की बरामदगी के साथ गिरफ्तार किया। पकड़ा गया संतलाल पुत्र बुझारत फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के बिलारमऊ का निवासी बताया गया है। वहीं गंभीरपुर पुलिस ने रानीपुर रजमो गांव के समीप क्षेत्र के मंगरावां ग्राम निवासी मो० आलम पुत्र इरशाद को 18 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया है। सभी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)