एसके भगत को बनाया गया चित्रकूट रेंज का आईजी लखनऊ। देर रात शासन ने 2 रेंज के आईजी और 2 ज़िलों के कप्तान समेत 7 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। वाराणसी रेंज के आईजी एसके भगत को चित्रकूट रेंज का आईजी बनाया गया है। वही चित्रकूट रेंज की आईजी के सत्यनारायण को वाराणसी का नया आईजी बनाया गया है। महिला पावर लाइन में डीआईजी रवि शंकर छवि को कारागार में डीआईजी बनाया गया है। कानपुर देहात के एसपी केशव कुमार चौधरी को बहराइच का नया एसपी बनाया गया है। बहराइच की एसपी सुजाता को महिला पावर लाइन 1090 लखनऊ में पुलिस अधीक्षक के पद पर भेजा गया है। ईओडब्ल्यू में पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगेन को कानपुर देहात का एसपी और पुलिस कमिश्नरेट कानपुर में तैनात सोमेंद्र मीणा को आगरा में एसपी पूर्वी बनाया गया है।