दस चौकी प्रभारी समेत 22 दरोगाओं का तबादला, एक लाइन हाजिर
By -Youth India Times
Friday, January 07, 2022
0
यूथ इण्डिया टाईम्स
बस्ती। एसपी आशीष श्रीवास्तव व जनपदीय पुलिस स्थापना बोर्ड ने जिले के 23 उप निरीक्षक का स्थानान्तरण किया है। इनमें कोतवाली की रौता, सोनूपार चौकी समेत दस चौकियों के इंचार्ज बदले गए हैं। डायल 112 के आठ दरोगा को थानों पर तैनाती देने के साथ ही एसआई विनोद कुमार शुक्ला को लाइन हाजिर किया है। पुलिस कार्यालय के अनुसार कोतवाली के एसआई अरविन्द यादव को चौकी प्रभारी रौता, परसरामपुर के सिकंदरपुर पुलिस चौकी से रितेश सिंह के मुंडेरवा की खजौला चौकी प्रभारी, कोतवाली की सोनूपार चौकी प्रभारी रामभवन प्रजापति को कप्तानगंज की दुबौला चौकी प्रभारी बनाया है। कप्तानगंज थाने से एसआई ललितकांत को चौकी प्रभारी महराजगंज, लालगंज के रखौना चौकी प्रभारी दिनेश चंद्र मिश्रा को चौकी प्रभारी कुदरहा व कुदरहा चौकी प्रभारी रहे शशिकान्त को रखौना चौकी की कमान सौंपी है। कोतवाली के एसआई राजीव सिंह को प्रभारी चौकी सोनूपार, प्रभारी चौकी टिनिच गौर योगेन्द्र कुमार को प्रभारी चौकी विक्रमजोत, विक्रमजोत चौकी प्रभारी रहे पवन मौर्य को टिनिच चौकी प्रभारी, परसरामपुर के एसआई पवन मिश्र को सिंकदरपुर चौकी प्रभारी, चौकी प्रभारी महराजगंज रहे राजेश कुमार गुप्ता को थाना कप्तानगंज, चौकी प्रभारी खझौला रहे एसआई नारायण लाल श्रीवास्तव को थाना मुंडेरवा, दुबौली चौकी प्रभारी जयशंकर पांडेय को कप्तानगंज थाने पर भेजा है। डायल 112 के एसआई रामजीत गौड़ को कोतवाली, एसआई राजकुमार को थाना परसरामपुर, एसआई विनोद कुमार शुक्ला को पुलिस लाइन, एसआई प्रमोद कुमार श्रीवास्तव को कोतवाली, एसआई गोपाल सिंह को थाना छावनी, रामदरश को थाना नगर, दीप नारायण यादव को थाना मुण्डेरवा, रामजी मिश्र को महिला थाना, सुभाष चंद्र यादव को थाना छावनी और पुलिस लाइन से एसआई राकेश कुमार मिश्र को कोतवाली भेजा गया है।