आजमगढ़: 25 लाख रूपये की हेराफेरी का लगाया आरोप

Youth India Times
By -
0

एसपी को ज्ञापन सौंप उचित कार्रवाही किये जाने की मांग
आजमगढ़। सगड़ी तहसील के अंतर्गत चालाकपुर गांव में संचालित हो रहे स्वयं सहायता समूह की एक सदस्य पर 25 लाख रूपए हेर-फेर का आरोप लगाते हुए महिला सदस्यों ने शुक्रवार को एसपी को शिकायती पत्र सौंपकर उचित कार्यवाही की मांग किया है। सौंपे गए शिकायती पत्र में नीतू पत्नी कमलेश, उर्मिला पत्नी रमेश आदि ने आरोप लगाया है कि चालाकपुर गांव निवासी सुनीता देवी पत्नी शम्भु चौरसिया द्वारा समूह का पैसा एकत्र कर बैंक में धनराशि जमा करने का कार्य किया जाता था। आरोप है कि उसने 25 लाख रूपए सदस्यों से जुटाकर उसे अपने पति के निजी खाते में जमा कर दिए और गांव का मकान और जमीन बेचकर फरार हो गए है। जिसके कारण स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। एसपी को पत्रक सौंपकर कार्यवाही की मांग किया हैं। पत्रक सौंपने वालों में देवंती, निर्मला, गायत्री, मयरून, सहनाज, ममता, राम, सुनीता, शांति देवी, उर्मिला, प्रेमी, देवांती, मीना, आदि शामिल रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)