रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने गुरुवार को जहानागंज थाना क्षेत्र में लूट की कई वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर लुटेरे पर 25 हजार का ईनाम घोषित किया है। मऊ जिले के सरायलखंसी थाना अंतर्गत मानपुर चिरकुटहा ग्राम निवासी हरेंद्र यादव पुत्र फौजदार यादव के खिलाफ जहानागंज थाने में लूट के कई मामले पंजीकृत हैं। वांछित अपराधी अभी तक पुलिस की पकड़ में नहीं आ सका है। ऐसी दशा में पुलिस अधीक्षक ने उसे जिंदा अथवा मुर्दा पकड़े जाने के लिए उस पर 25 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया है। अपराधी की धरपकड़ के लिए पुलिस अधीक्षक ने संबंधित थाने के अलावा जिले की स्वात एवं सर्विलांस सेल को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।