लखनऊ। चुनाव आयोग ने शिकायतों के आधार पर तीन आईएएस और चार आईपीएस के स्थानांतरण कर दिये हैं। समाचार के अनुसार फिरोजाबाद के नए डीएम होंगे सूर्यपाल गंगवार वहीं शिवाकांत द्विवेदी को जिलाधिकारी बरेली बनाया गया है। नेहा शर्मा को कानपुर नगर के जिलाधिकारी का प्रभार सौंपा गया है। आईपीएस अफसरों में हेमराज मीणा को पुलिस अधीक्षक कौशांबी एवं आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद बनाए गए हैं। जबकि आईपीएस राधेश्याम एवं अशोक कुमार को पुलिस मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है।