आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा जनपद आजमगढ़ की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने तथा अवांछित गतिविधियों पर लगाम लगाने के क्रम में चलाये गये अभियान में जनपद के कुल 70 स्थानों पर चेकिंग की गई जिसमें 1562 वाहनों को चेक किया गया। बिना नम्बर प्लेट की गाडी चलाने, यातायात के नियमों का पालन न करने व नवयुवकों द्वारा मोटरसाईकिल पर तीन सवारी चलने तथा बिना हेलमेट के चलने वाले 334 वाहनों का चालान किया गया और 03 वाहन सीज किये गये जिसमें थाना जहानागंज से 2 व थाना कप्तानगंज से 1 वाहन को सीज किया गया है।