आजमगढ़: श्रद्धापूर्वक मना गुरु गोविंद सिंह का 355वां प्रकाशोत्सव
By -Youth India Times
Sunday, January 09, 2022
0
गुरद्वारों में सजा किर्तन दरबार, श्रद्धालुओं ने टेका मत्था रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। जिले में रविवार को सिक्ख धर्म के दसवें धर्म गुरु गोविंद सिंह का 355वां प्रकाशोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर जिले के ऐतिहासिक निजामाबाद गुरुद्वारा, शहर स्थित श्रीसुंदर गुरुद्वारा व विट्ठलघाट गुरुद्वारों में कीर्तन दरबार सजा। गुरु पर्व के अवसर पर सिक्ख धर्म अनुयायियों ने गुरुग्रंथ साहिब दरबार के समक्ष मत्था टेककर मंगलमय जीवन की कामना की। शहर के एलवल मुहल्ला स्थित श्रीसुंदर गुरुद्वारा में सुबह से ही श्रद्धालुओं की जुटान शुरू हो गई थी। भवन के अंदर आकर्षक फूलों से सजाए गए दरबार के आगे लोग श्रद्धा के पुष्प अर्पित कर आशीष प्राप्त कर रहे थे। कोरोना संक्रमण के चलते इस बार गुरु पर्व के मौके पर निकाली जाने वाली शोभायात्रा स्थगित कर दी गई थी। गुरुद्वारा में गुरु पर्व की शुरुआत गुरूवाणी व अरदास के साथ हुई। दोपहर में सजे किर्तन दरबार में चंदौली जिले के मुगलसराय से पधारे रागी जत्थे ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति सुनाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रसाद वितरण एवं अटूट लंगर के बाद कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गई। देर रात तक गुरुद्वारे में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। इस मौके पर सरदार सतनाम सिंह, टिंकू सिंह, संगम अरोड़ा, रिंकू सिंह, सुरेन्दर सिंह चावला, परमजीत सिंह, रंजीत सिंह, करतार सिंह, कंवलजीत कौर, हरजीत कौर, सिम्मी सलूजा, सिमी भाटिया सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।