उप्र की 36 एमएलसी सीटों पर चुनाव कार्यक्रम का ऐलान

Youth India Times
By -
0

तीन और सात मार्च को चुनाव, 12 मार्च को होगा गिनती
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के साथ ही विधान परिषद (एमएलसी) की 36 सीटों के लिए भी चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई। बता दें कि 35 स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों के 36 सदस्यों का कार्यकाल सात मार्च को पूरा हो रहा है। इन क्षेत्रों के द्विवार्षिक चुनाव कराने के लिये उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) अजय कुमार शुक्ला की ओर से जारी चुनाव कार्यक्रम के अनुसार मतदान दो चरणों में होगा। मथुरा-एटा-मैनपुरी सीट से दो सदस्य और शेष 34 क्षेत्रों से एक-एक सदस्य का चुनाव होना है। चुनाव कार्यक्रम के अनुसार 29 क्षेत्रों के 30 सदस्यों के चुनाव के लिये पहले चरण में तीन मार्च को मतदान कराया जाएगा। इसके लिये चार फरवरी को चुनाव की अधिसूचना जारी होगी। वहीं, छह अन्य क्षेत्रों के लिये सात मार्च को मतदान होगा। इसकी अधिसूचना 10 फरवरी को जारी की जाएगी। पहले चरण के चुनाव के लिये नामांकन की अंतिम तिथि 11 फरवरी और दूसरे चरण के लिये 17 फरवरी है। नामांकन पत्रों की जांच पहले चरण के लिए 14 फरवरी और दूसरे चरण के लिए 18 फरवरी होगी। पहले चरण के चुनाव के लिये नाम वापसी की अंतिम तिथि 16 फरवरी और दूसरे चरण के लिये 21 फरवरी होगी। दोनों चरणों के लिये मतदान का समय सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक नर्धिारित किया गया है। दोनों चरण के मतदान के बाद मतगणना 12 मार्च को होगी। गौरतलब है कि इस चुनाव में स्थानीय निकायों के निर्वाचित प्रतिनिधि मतदान करते हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)