आजमगढ़: भाजपा की 4 सीटों पर संशय से बढ़ी प्रत्याशियों की धुकधुकी

Youth India Times
By -
0


आजमगढ़। भाजपा के संभावित उम्मीदवारों के लिए शुक्रवार का दिन उम्मीद की किरण लेकर आया जिले की 6 विधानसभा क्षेत्रों के उम्मीदवारों का नाम जहां पार्टी ने घोषित कर दिया वहीं चार विधानसभा क्षेत्रों के संभावित प्रत्याशियों की घोषणा रोक कर उनकी धुकधुकी बढ़ा दिया। जिन छः उम्मीदवारों की घोषणा किया गया है उनमें सदर, गोपालपुर, निजामाबाद, दीदारगंज, लालगंज एवं मेंहनगर सुरक्षित सीट शामिल है। जिन 4 सीटों पर अभी उम्मीदवारों की घोषणा बाकी है उसमें सगड़ी, अतरौलिया, फूलपुर-पवई एवं मुबारकपुर शामिल हैं।
सदर से जहां पार्टी ने अखिलेश मिश्र गुड्डू पर पुनः एक बार विश्वास जताया है वहीं निजामाबाद में पार्टी ने निष्ठावान कार्यकर्ता डॉक्टर पीयूष सिंह यादव को दरकिनार कर नए नाम मनोज यादव को प्रत्याशी बनाकर सबको चौंका दिया है। इसी तरह गोपालपुर से पूर्व प्रत्याशी रहे श्रीकृष्ण पाल को इस बार पीछे छोड़ते हुए पूर्व जिला पंचायत सदस्य रहे पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र राय को प्रत्याशी बनाया है। दीदारगंज विधानसभा से एक बार पुनः डॉक्टर कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा को टिकट मिला है जबकि पूर्व के विधानसभा चुनाव में उन्हें मुंह की खानी पड़ी थी, इसी तरह लालगंज विधानसभा क्षेत्र से पूर्व सांसद नीलम सोनकर को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है जबकि वह इसी लोकसभा सीट से 2019 के चुनाव में काफी मतों के अंतर से चुनाव हार गई थीं। मेंहनगर सुरक्षित सीट से पार्टी ने मंजू सरोज को प्रत्याशी बनाया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)