आजमगढ़। जनपद में कोरोना का कहर जारी है। रोज की भांति आज भी बड़ी संख्या में कोरोना के मरीजों के मिलने से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। बता दें कि जनपद में कोरोना से मौत भी हो चुकी है। आज बुधवार को 45 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जबकि 743 की रिपोर्ट निगेटिव थी। इस प्रकार आजमगढ़ में एक्टिव केसों की संख्या 149 हो गई, संक्रमितों में 4 अन्य जनपद के थे जो स्थानांतरित कर दिए गए हैं। इसके अलावा जज कॉलोनी में दो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।