आजमगढ़: सपा के 4500 कार्यकर्ताओं ने दिया इस्तीफा

Youth India Times
By -
0

पूर्व एमएलए का टिकट कटने से नाराज हैं कार्यकर्ता
आजमगढ़। फूलपुर पवई विधानसभा सीट पर पूर्व सांसद रमाकांत यादव को प्रत्याशी बनाए जाने का भारी विरोध हो रहा है। फूलपुर पवई विधानसभा क्षेत्र से हजारों की संख्या में लोग जिला मुख्यालय पर सपा कार्यालय पर पहुंच गए। विधानसभा अध्यक्ष, सेक्टर प्रभारी, बूथ प्रभारी सहित करीब 4500 कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष हवलदार यादव को इस्तीफा सौंपा। पूर्व सपा विधायक श्याम बहादुर यादव के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने इस्तीफा दिया है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिला अध्यक्ष को इस्तीफा देने के बाद वह लोग राष्ट्रीय अध्यक्ष को इस्तीफा भेजेंगे। फूलपुर पवई विधानसभा से प्रत्याशी बदलने की मांग की गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)