रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। दीदारगंज थाने की पुलिस ने बुधवार की सुबह क्षेत्र के शुगर पुलिया के समीप चेकिंग के दौरान 50 लीटर शराब लेकर क्षेत्र में आपूर्ति करने जा रहे कारोबारी को धर दबोचा। दीदारगंज थानाप्रभारी मदन कुमार गुप्ता अपने सहयोगियों के साथ बुधवार की सुबह सोगर पुलिया के समीप वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान उस रास्ते से जरीकेन लेकर जा रहे व्यक्ति पर पुलिस की नजर पड़ी और उसे रोक लिया गया। तलाशी के दौरान पुलिस ने जरीकेन में भरी 50 लीटर अवैध शराब बरामद कर लिया। शराब के साथ पकड़ा गया जितेंद्र कुमार बिंद पुत्र रामलखन बिंद जौनपुर जिले के खुटहन थाना अंतर्गत शेरपुर गांव का निवासी बताया गया है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।