गोंडा। प्रदेश के गोंडा जनपद में एसटीएफ और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में हुई मुठभेड़ में 50 हजार के इनामी बदमाश को मार गिराने में कामयाबी हासिल की है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। जानकारी के अनुसार गोंडा में अंबेडकरनगर निवासी 50 हजार के इनामी विजय सिंह (45) की परसपुर के बेलसर मार्ग पर ग्राम चंदयीपांडे पुरवा के पास एसटीएफ और पुलिस की टीम से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान गोली लगने से विजय सिंह की मौत हो गई। मृतक विजय सिंह का शव सीएचसी पहुंचा दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।