प्रदेश के 53 चिकित्साधिकारियों का तबादला, 43 बनाए गए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक

Youth India Times
By -
0

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के 53 चिकित्साधिकारियों का शनिवार को तबादला कर दिया गया। इसमें 43 को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) बनाया गया है। कुछ उन्हीं अस्पतालों में सीएमएस बनाए गए हैं, जहां वे वरिष्ठ परामर्शदाता के रूप में कार्यरत थे। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने तबादला सूची जारी कर दी है। स्थानांतरित चिकित्साधिकारियों में अवध क्षेत्र के जिलों के भी चिकित्सक इधर से उधर हुए हैं। इनमें लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल के वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. सुशील कुमार सक्सेना को लोकबंधु चिकित्सालय का सीएमएस, सिविल अस्पताल के वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. आरपी सिंह को यहीं पर सीएमएस, बलरामपुर अस्पताल के वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. जीपी गुप्ता को यहीं पर सीएमएस और रानी लक्ष्मी बाई संयुक्त चिकित्सालय की वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. संगीता टंडन को इसी अस्पताल में सीएमएस और डॉ. अशोक कुमार को जिला चिकित्सालय बलरामपुर का सीएमएस बनाया गया है। ये सभी इन्हीं अस्पतालों में वरिष्ठ परामर्शदाता के पद पर कार्यरत थे।
इसी तरह टीबी सप्रू चिकित्सालय की डॉ. नीता साहू को जिला चिकित्सालय रायबरेली का सीएमएस और जिला चिकित्सालय गोंडा के वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. प्रदीप कुमार श्रीवास्तव को जिला महिला चिकित्सालय बाराबंकी का सीएमएस, जिला चिकित्सालय सीतापुर के डॉ. राकेश कुमार को जिला चिकित्सालय मुजफ्फरनगर का सीएमएस, जिला महिला चिकित्सालय बस्ती की सीएमएस डॉ. सुषमा सिन्हा को वरिष्ठ परामर्शदाता जिला महिला चिकित्सालय गोंडा, जिला चिकित्सालय सीतापुर के डॉ. कृष्ण दत्त पांडेय को सीएमएस बस्ती, जिला चिकित्सालय मऊ के सीएमएस डॉ. बृज कुमार को जिला अस्पताल अयोध्या का वरिष्ठ परामर्शदाता, संयुक्त चिकित्सालय संजय नगर गाजियाबाद के वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. संजय कुमार को वरिष्ठ परामर्शदाता जिला चिकित्सालय बाराबंकी और जिला चिकित्सालय बाराबंकी के डॉ. विनोद चंद पांडे को सीएमएस संजय नगर गाजियाबाद बनाया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)