आजमगढ़: सावधान! फिर मिले कोरोना के 6 मरीज, संख्या हुई 24

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। लापरवाही के चलते जिले में कोरोना संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। गुरुवार की शाम को आई जांच रिपोर्ट में कुल छह लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। जिसमें एक महिला भी शामिल है। जांच रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के लोग संक्रमितों को फोन करके उनका डिटेल जुटा रहे हैं। गुरुवार को छह मरीजों के मिलने के बाद जिले में अब सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 24 पहुंच गई है।
जिले में बीते दिसंबर माह के अंत से कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का जो सिलसिला शुरू हुआ कि वह लगातार जारी है। अब तक मिले केसों में सबसे अधिक चार जनवरी को दस मरीज सक्रिय मिले थे। जबकि पांच जनवरी को पांच मरीज और गुरुवार छह जनवरी को छह मरीज मिले। इसमें दो मरीज पल्हनी ब्लाक क्षेत्र, एक मरीज मिर्जापुर ब्लाक क्षेत्र, एक जहानागंज ब्लाक क्षेत्र और दो मरीज मेंहनगर ब्लाक क्षेत्र के रहने वाले हैं। गुुरवार की शाम को आई जांच रिपोर्ट में इनके संक्रमित होने की जानकारी मिली है। डिप्टी सीएमओ डा. वाईके राय ने बताया कि संक्रमित मरीजों को फोन कर डिटेल जुटाया जा रहा कि वह कहां से आए थे, उनके संपर्क में कौन-कौन से लोग रहे हैं। उनकी तबियत कैसी है। इसके लिए संबंधित ब्लाक के स्वास्थ्यकर्मियों को मौके पर भेजकर तबियत की जानकारी ली जा रही। आवश्यकता पड़ने पर इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। बता दें कि तमाम चेतावनी के बाद भी लोग कोविड प्रोटोकाल का पालन नहीं कर रहे हैं। आमजन की यही लापरवाही अब भारी पड़ रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)