मायावती ने 6 प्रत्याशियों को बदला, नई सूची की जारी
By -Youth India Times
Thursday, January 27, 2022
0
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा के दूसरे चरण के चुनाव के लिए 22 जनवरी को जारी सूची में संशोधन करते हुए गुरुवार को जारी इस संशोधित लिस्ट में छः उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है। सूची के मुताबिक बिजनौर की धामपुर विधानसभा सीट से मूलचंद चौहान पार्टी के उम्मीदवार होंगे। मुरादाबाद की कुन्दरकी सीट से मोहम्मद रिजवान को उम्मीदवार बनाया गया है। सूची में बरेली की तीन सीटों नवाबगंज से युसुफ खान, फरीदपुर (सु) से श्रीमती शालिनी सिंह, बरेली से ब्रह्मानंद शर्मा को प्रत्याशी घोषित किया गया है। इसी तरह शाहजहांपुर की ददरौल सीट से चंद्रकेतु मौर्या को बसपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मेवालाल गौतम ने यह सूची जारी की है।