आजमगढ़: 7 को बनाया गया गुण्डा, 1 की खोली हिस्ट्रीशीट

Youth India Times
By -
0


आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य के निर्देश पर शनिवार को देवगांव पुलिस ने विभिन्न आपराधिक मामले में संलिप्त रहे 7 अपराधियों को गुण्डा बनाया तथा 1 के विरूद्ध हिस्ट्रीशीट खोली।
बताते चलें कि आज 15 जनवरी को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा हत्या व चुनाव के दौरान मतदान केन्द्र के अन्दर जबरी प्रवेश करना व मतदान कर्मियों से मारपीट करने वाले 7 अभियुक्त को गुण्डा बनाया तथा गोवध में संलिप्त 1 अपराधी के विरूद्ध थाना देवगांव की हिस्ट्रीशीट खोली गयी।
गुण्डा बनाये गये बदमाशों में अरविन्द पुत्र कल्पनाथ उर्फ कल्पू निवासी अहिरौली खिजीरपुर थाना देवगाँव आजमगढ़ (हत्या), अभिलाष पुत्र रामधनी निवासी अहिरौली खिजीरपुर थाना देवगाँव आजमगढ़ (हत्या), रतन सरोज पुत्र बरखू राम निवासी साफिपुर सरुपहां थाना देवगाँव आजमगढ़ (चुनाव के दौरान मतदान केन्द्र के अन्दर जबरी प्रवेश करना व मतदान कर्मियों से मारपीट करना), जय बहादुर पुत्र धर्मराज यादव निवासी साफिपुर सरुपहां थाना देवगाँव आजमगढ़ (चुनाव के दौरान मतदान केन्द्र के अन्दर जबरी प्रवेश करना व मतदान कर्मियों से मारपीट करना), योगेन्द्र यादव पुत्र दूबे यादव निवासी साफिपुर सरुपहां थाना देवगाँव आजमगढ़ (चुनाव के दौरान मतदान केन्द्र के अन्दर जबरी प्रवेश करना व मतदान कर्मियों से मारपीट करना), निलेश यादव पुत्र योगेन्द्र यादव निवासी साफिपुर सरुपहां थाना देवगाँव आजमगढ़ (चुनाव के दौरान मतदान केन्द्र के अन्दर जबरी प्रवेश करना व मतदान कर्मियों से मारपीट करना), रूपेश यादव पुत्र सुबाष यादव निवासी साफिपुर सरुपहां थाना देवगाँव आजमगढ़ (चुनाव के दौरान मतदान केन्द्र के अन्दर जबरी प्रवेश करना व मतदान कर्मियों से मारपीट करना) तथा हिस्ट्रीशीट मामले में नवी सरवर उर्फ नाटे पुत्र शोहराब निवासी बरखा थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ हाल-पता कस्बा देवगांव थाना देवगांव आजमगढ़ (गौवध) है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)