फूलपुर-पवई से रमाकान्त यादव को मिला टिकट आजमगढ़। समाजवादी पार्टी ने आज जनपद की सात सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दिया। फूलपुर-पवई सीट से रमाकान्त यादव को टिकट दिया गया है। वहीं संग्राम यादव-अतरौलिया, गोपालपुर -नफीस अहमद, सदर-दुर्गा प्रसाद यादव, निजामाबाद -आलमबदी, फूलपुर-पवई रमाकान्त यादव, दीदारगंज -कमलाकान्त राजभर, लालगंज-बेचई सरोज को प्रत्याशी घोषित किया गया है।