आजमगढ़: एसपी ने 9 और अपराधियों की खोली हिस्ट्रीशीट

Youth India Times
By -
1 minute read
0

हत्या, गोवध, शराब तस्करी, ठगी व मारपीट जैसे मामलों में संलिप्त रहें है ये अपराधी
आजमगढ़। एसपी अनुराग आर्य लगातार अपराधी व माफियाओं के खिलाफ शिकंजा कसते हुए हत्या, गोवध, शराब तस्करी, ठगी व मारपीट के मुकदमे में संलिप्त रहें 9 अपराधियों हिस्ट्रीशीट खोली है। पुलिस ने जिन अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली है उनमें कोतवाली देवगांव, जीयनपुर, रौनापार, फूलपुर, देवगांव व जहानागंज की पुलिस ने कार्रवाई की है। हिस्ट्रीशीट खोलने के बाद पुलिस ने उनकी निगरानी भी शुरू कर दी है।
इन अपराधियों की खोली गई हिस्ट्रीशीट-1- शम्भू पुत्र वंशराज राम, उम्र 46 वर्ष ग्राम शहरी बंधा, देवगांव (शराब तस्कर), 2- धीरू उर्फ धीरेन्द सिंह पुत्र रणजीत उम्र 32 वर्ष ग्राम भटौली इब्राहिमपुर, जीयनपुर (शराब तस्कर), 3- मनोज उर्फ धनन्जय राजभर पुत्र स्व. जानकी प्रसाद, उम्र 30 वर्ष ग्राम ढेलुआ बसन्तपुर, जीयनपुर (शराब तस्कर), 4- धीरेन्द्र सिंह पुत्र जयप्रकाश, उम्र 38 वर्ष ग्राम सिकन्दरपुर, मुबारकपुर, हाल्र मुकाम दाउदपुर बागखलिस, जीयनपुर (शराब तस्कर व ठगी), 5- प्रवीण कुमार पुत्र सुरेश राम, उम्र 27 वर्ष ग्राम चौकी खुर्द, जीयनपुर (शराब तस्कर), 6- दानिश पुत्र शहाबुद्दीन, उम्र 38 वर्ष ग्राम सोनबुजुर्ग, रौनापार (मारपीट), 7- गंगादीन सोनकर पुत्र स्व. प्यारे लाल सोनकर, उम्र 33 वर्ष ग्राम जगदीशपुर, फूलपुर (शराब तस्कर), 8- विकास यादव पुत्र कमला प्रसाद यादव, उम्र 28 वर्ष ग्राम रणमो, देवगांव (हत्या), 9- अम्तियाज अहमद पुत्र स्व. सकसुल हम, उम्र 36 वर्ष ग्राम बरहतीर जगदीशपुर, जहानागंज (गोवध)।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)