सदर से अखिलेश मिश्र उर्फ गुड्डू, गोपालपुर से सत्येन्द्र राय, निजामाबाद से मनोज यादव, दीदारगंज से कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा, लालगंज से नीलम सोनकर, मेंहनगर से मंजू सरोज को मिला टिकट आजमगढ़। आजमगढ़। भाजपा ने आज 91 प्रत्याशियों की सूची जारी की है जिसमें आजमगढ़ जनपद की विधानसभा सदर से अखिलेश मिश्र उर्फ गुड्डू, गोपालपुर से सत्येन्द्र राय, निजामाबाद से मनोज यादव, दीदारगंज से कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा, लालगंज से नीलम सोनकर, मेंहनगर से मंजू सरोज को प्रत्याशी बनाया गया है। विधानसभा सगड़ी, अतरौलिया, मुबारकपुर, सगड़ी से पार्टी ने अभी अपने पत्ते नहीं खोले है।