मध्यदेशीय समाज ने अपने सजातीय बिहार के मंत्री प्रमोद कुमार का किया स्वागत

Youth India Times
By -
0


रिपोर्ट-अशोक जायसवाल
वाराणसी। अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा के द्वारा सोमवार को सर्किट हाउस में मध्यदेशीय समाज के बिहार सरकार के गन्ना उद्योग एवं विधि विभाग के मंत्री प्रमोद कुमार का स्वागत व अभिनंदन किया गया। इस मौके पर मंत्री ने वाराणसी के मध्यदेशीय समाज के पदाधिकारियों से कहा कि जिस प्रकार काशी ने देश का नेतृत्व करने वाला प्रधानमंत्री दिया है। उसी प्रकार मध्यदेशीय समाज के युवा भी राजनैतिक महत्वाकांक्षा की आग को जलाएं रखें तथा एकजुट होकर अपने समाज के लोगो को विधानसभा व लोकसभा में भेजने का कार्य कर राष्ट्र के निर्माण में अपनी महती भूमिका निभाने का कार्य करें। इस दौरान वरिष्ठ महिला श्रीमती शीला कान्दू ने पुष्प गुच्छ तथा जिला अध्यक्ष आलोक कुमार एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व राष्ट्रीय सदस्य राजेश गुप्ता ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर समाज की एक जुटता और 1905 के संगठन अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता के हाथों को मजबूत करने की अपील की।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)