आजमगढ़: एक दर्जन गोवंश छोड़कर भागे तस्कर, दो की मौत

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-दिनेश कुमार पाण्डेय
आजमगढ़। रौनापार थाना क्षेत्र के चलाकपुर के पास पशु तस्कर एक दर्जन गोवंश को छोड़कर फरार हो गये। ठंड की वजह से दो पशुओं की मौत हो गयी। आशंका व्यक्त की जा रही है ये तस्कर गोवंश की हत्या के लिए ले जा रहे थे। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक गोवंशों को दफन करवा दिया और 8 पशुओं को पशुशाला में सुपुर्द कर दिया।
जानकारी के अनुसार रौनापार थाना क्षेत्र के चलाकपुर गांव के पास गोतस्कर लगभग एक दर्जन की संख्या में गोवंश को छोड़कर फरार हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर रौनापार पुलिस पहुंची और ठंड से मरी दो गायों को बिलरियागंज पशु चिकित्सा अधिकारी को बुलाकर पोस्टमार्टम कराकर दफना करवा दिया, पुलिस द्वारा पानी में गिरे गोवंशों को बाहर निकाल अन्य बचे हुए पशुओं को नजदीक में ही बने गौशाले को सुपुर्द कर दिया। इस मामले में प्रधान संतोष सिंह ने अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दिया। प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि प्रधान की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)