आजमगढ़: अधिकारियों की अगुवाई में निकला फ्लैगमार्च

Youth India Times
By -
0

जनता को बेफिक्र होकर मतदान करने का दिया संदेश
आजमगढ़। शहर व कस्बाई इलाके में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने फोर्स संग भ्रमण कर चुनाव को शांति पूर्ण तरीके से कराने की तैयारियों का संदेश दिया। उपजिलाधिकारी सगड़ी गौरव कुमार और पुलिस उपाधीक्षक महेंद्र नाथ शुक्ला के नेतृत्व में बुधवार को पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। इस दौरान दीवारों और खम्भों पर लगाए गए बैनर और पोस्टर भी हटवाए गए। विधानसभा 2022 की घोषणा के बाद से ही स्थानीय प्रशासन पारदर्शी तरीके से चुनाव कराने के लिए लगा हुआ है। बुधवार को अधिकारी फोर्स के साथ निकले तो जीयनपुर, अजमतगढ़, लाटघाट सहित प्रमुख बाजारों में फ्लैग मार्च मतदाताओं को निर्भीक होकर चुनाव में मतदान करने का भरोसा दिया। उपजिलाधिकारी सगड़ी गौरव कुमार ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में जनता निर्भय होकर मतदान करे। किसी को भी चुनाव प्रक्रिया में खलल डालने नहीं दिया जाएगा। अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। फ्लैग मार्च में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जीयनपुर चौकी इंचार्ज लाटघाट, अजमतगढ़ पुलिस भारी संख्या में पुलिस और सेना के जवान शामिल रहे। उधर कोतवाल से भी आइटीबीपी के जवान सुरक्षा के साजो सामान के साथ शहर में भ्रमण करने निकले तो लोगों में इस बात की चर्चा शुरू हो गई कि अबकी चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था और चाक-चौबंद रहेगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)