आज़मगढ़ : खतरा ! कोरोना ने ली एक और की जान

Youth India Times
By -
1 minute read
0

पॉजिटिव के मौत की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप
आज़मगढ़। जहानागंज कस्बा के पश्चिम मुहल्ला निवासी एक व्यक्ति हर्ट का मरीज था। वह कुछ दिन पूर्व लखनऊ केजीएमसी में इलाज कराने गया था। वहां जांच में उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। इसके बाद वह घर चला आया और सीएचसी कोल्हूखोर को सूचना दिया। जिस पर सीएचसी की टीम ने उसे घर पर ही आईसोलेट कर दिया। रविवार की शाम पांच बजे उक्त व्यक्ति की घर पर ही मौत हो गई। पॉजिटिव के मौत की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। सीएमओ डॉ. आईएन तिवारी ने बताया कि मृतक हर्ट का मरीज था और लखनऊ से उसका इलाज चल रहा था। छह जनवरी को लखनऊ में ही हुइ जांच में उसक रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी। वहीं सीएचसी प्रभारी डॉ. धनंजय ने बताया कि विभाग की टीम मौके पर रवाना कर दी गई है। निश्चित तौर पर कोरोना प्रोटोकाल के तहत मृतक का अंतिम संस्कार कराया जाएगा। कोरोना की तीसरी लहर में करने वालों की संख्या अब बढ़ कर दो हो गई है। इसके पूर्व कंधरापुर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला की मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान मौत हुई थी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 16, April 2025